Events & Activities

Raining Program on Import-Export: Insights for Entrepreneurs

Oct 14, 2025 ( Event )

बायोनेस्ट-बीएचयू इनक्यूबेशन सेंटर में “आयात-निर्यात: उद्यमियों के लिए दृष्टिकोण” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम का शुभारंभ बायोनेस्ट-बीएचयू के समन्वयक एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश्वर प्रसाद सिन्हा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में कहा —
“आयात-निर्यात का ज्ञान आज के युग में केवल व्यापारियों के लिए नहीं, बल्कि विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। बायोनेस्ट-बीएचयू वैज्ञानिक नवाचार के साथ-साथ युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का कार्य भी कर रहा है।”
मुख्य वक्ता के रूप में माइक्रो एक्सिम के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ श्री प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को आयात-निर्यात की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, सरकारी सहायता योजनाओं, विदेश बाजार चयन एवं कस्टम नियमों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।
सत्रों का संचालन बायोनेस्ट-बीएचयू के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. दुर्गेश नारायण सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को सक्रिय सहभागिता और प्रश्नोत्तर के माध्यम से विषय की गहन समझ विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, स्टार्टअप उद्यमियों और इच्छुक व्यवसायिक प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज की।

Get in touch

bionestbhu@bhu.ac.in

+91 7985818983

4th Floor, CDC Building, Opposite Central Office, Banaras Hindu University, Varanasi 221005 Varanasi, Uttar Pradesh, India

BBionest
Copyright 2021. All right reserved